छठी बार जीत का परचम लहराने में सफल रहे पन्ना लाल सिंह पटेल, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
छठी बार जीत का परचम लहराने में सफल रहे पन्ना लाल सिंह पटेल, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
बेलदौर. छठी बार बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने पन्ना लाल सिंह पटेल को एनडीए कार्यकर्ताओं ने आवास पर पहुंचकर बधाई दी. अबतक के सर्वाधिक मतों से निर्वाचित हुए विधायक पन्नालाल सिंह पटेल को पनसलवा स्थित आवास पर लोजपा आर की प्रखंड अध्यक्ष अंजू देवी, जदयू नेता राजेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि बुलुन झा, विजय भगत, त्रिभुवन सिंह समेत दर्जनों एनडीए घटक दल के नेता कार्यकर्ता व समर्थकों ने बधाई देते इनके स्वस्थ जीवन की कामना की. मालूम हो कि बीते शुक्रवार को हुई मतगणना में पन्ना लाल सिंह पटेल एक लाख 6 हजार 62 मत प्राप्त हुआ था, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश कुमार निषाद को महज 71 हजार 87 मत से ही संतोष करना पड़ा. बताते चलें कि वर्ष 2000 में पूर्व के चौथम विधानसभा से सीपीआइ के नेता सत्यनारायण सिंह को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे. पटेल के राजनीतिक सफर को अब तक रोक पाने में प्रतिद्वंद्वी सफल नहीं हो सके. हालांकि फरवरी 2005 में इन्हें एक बार लोजपा सुनीता शर्मा से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन किस्मत के धनी पटेल महज 13 दिन बाद ही 2005 में सरकार गठन नहीं हो पाने की स्थिति में हुई विधानसभा चुनाव में पटेल जीत दर्ज करने में सफल रहे. इसके बाद इनके लगातार जीत का सिलसिला जारी रहा. वर्ष 2010, 2015 एवं 2020 में भी विजयी रहकर क्षेत्र में विकास कार्य एवं सभी दलों के समर्थकों के बीच बेहतर कार्यकुशलता से अपनी खनक बरकरार रखे. वहीं लोगों के बीच इनके विकास कार्य एवं विपक्ष के लोगों के प्रति भी निष्पक्षता से काम करते रहने की जीवटता ने इनके इस बार अविश्वसनीय जीत पर मुहर लगा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
