वाहन जांच के दौरान एक लाख नगदी बरामद, स्कार्पियो को पुलिस ने किया जब्त
गाड़ी पर सवार बंदेहरा निवासी परवेश कुमार एवं दिवेश कुमार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया
परबत्ता. विधानसभा चुनाव को लेकर परबत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन की गश्ती तेज हो रही है. शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान संपन्न कराने व कानून-व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के लिए पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के महेश लेट मोड़ के समीप एक काले रंग की स्कॉर्पियो को रोक कर तलाशी ली गई. जांच के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से 1 लाख नकद रुपये बरामद किये गये. जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. वहीं गाड़ी पर सवार बंदेहरा निवासी परवेश कुमार एवं दिवेश कुमार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. इन दोनों ने बताया कि यह दोनों सगे भाई हैं और भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. उन्होंने मड़ैया बैंक की शाखा से निकासी किया है. हालांकि पुलिस ने कैश एवं उनके वाहन को जप्त करते हुए थाने में सुरक्षित रख लिया. जबकि दोनों को पीआर बांड पर छोड़ा गया. वही सघन वाहन जांच के क्रम में एक दर्जन दो पहिया वाहनों को भी पकड़ा गया था. जिसे जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. थाना थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
