अग्निकांड व पुलिस पर पथराव मामले में एक गिरफ्तार

वीडियो फुटेज के माध्यम से उक्त युवक को आरोपित बनाया गया

By RAJKISHORE SINGH | November 15, 2025 10:29 PM

बेलदौर. अग्निकांड एवं पुलिस पर पत्थराव करने के मामले में बेलदौर पुलिस ने एक उपद्रवी को गिरफ्तार कर प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक बेलदौर नगर पंचायत निवासी दिनेश साह के पुत्र अंशु कुमार को बेलदौर पुलिस ने बीते गुरुवार को बेलदौर बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. उक्त युवक से बेलदौर पुलिस करी पूछताछ की. बताते चलें कि बीते 19 अक्टूबर के करीब 10 बजे रात्रि में पेट्रोल पंप के समीप पटाखा फोड़ने के दौरान आगजनी हो गई थी. उक्त मामले में अंशु कुमार मिनी दमकल को तोड़ फोड़ कर रहे थे. वही वीडियो फुटेज के माध्यम से उक्त युवक को आरोपित बनाया गया. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एक उपद्रवी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है