नशा मुक्ति को लेकर अधिकारियों व कर्मियों ने ली शपथ

नशा मुक्ति को लेकर अधिकारियों व कर्मियों ने ली शपथ

By RAJKISHORE SINGH | November 18, 2025 9:54 PM

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन परिसर में मंगलवार को नशा मुक्ति भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के मौके पर जीविका के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जीविका के दर्जनों जीविका दीदीयां, जीविका के बीपीएम, जीविका कर्मी, अंचल व प्रखंड के सभी अधिकारी कर्मी उपस्थित थे.मौके पर शपथ लिया गया कि हम सभी एकजुट होकर संकल्प लेते हैं कि हमारा समाज, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं हम नशा मुक्त रहेंगे. क्योंकि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है. इसलिए लिए हम सब मिलकर हम अपने समाज परिवार, मित्र, सखा नशा मुक्त रखेंगे. कार्यक्रम में जीविका के अंचलाधिकारी रविराज, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, बीपीएम राजेश कुमार सहित तमाम अंचल प्रखंड के कर्मी एवं बाल विकास परियोजना के कर्मी मौके पर उपस्थित रहे. वहीं इस नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम को लेकर जीविका दीदियों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत स्लोगन व नारे लगाते हुए रैली निकाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है