23 को होगा एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह: राजकुमार

23 को होगा एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह: राजकुमार

By RAJKISHORE SINGH | November 21, 2025 10:35 PM

खगड़िया. शहर के गोशाला रोड स्थित मंडप विवाह भवन में 23 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक बबलू कुमार मंडल होंगे. जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला ने शुक्रवार को जदयू कार्यालय में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की. कहा कि जिले के अलौली, सदर खगड़िया, बेलदौर एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों की जीत में मतदाताओं के विवेकपूर्ण निर्णय एवं एनडीए कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और कार्यकर्ताओं को सम्मानित करना प्रथम दायित्व है. बैठक में बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य दीपक सिन्हा, नीलम वर्मा, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला उपाध्यक्ष शम्भू झा, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उदय प्रसाद सिंह, मानसी नगर चेयरमैन प्रतिनिधि आयुष कुमार गोलू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रूस्तम अली, जदयू नेता अविनाश पासवान, जदयू नेता राजवर्धन कुशवाहा, जिला महासचिव फिरदोश आलम, राजेश सिंह, पंकज चौधरी,नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, कार्यकारी नगर परिषद अध्यक्ष प्रभात शर्मा, तकनीकी प्रकोष्ठ के नगर परिषद अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है