प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विकास कार्य पर एनडीए को मिली जीत

बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा में एनडीए के जीत पर भाजपा नेता अंकित सिंह चंदेल ने प्रसन्नता व्यक्त किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण राष्ट्र में हो रहे विकास का प्रतिफल है.

By RAJKISHORE SINGH | November 16, 2025 9:49 PM

खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा में एनडीए के जीत पर भाजपा नेता अंकित सिंह चंदेल ने प्रसन्नता व्यक्त किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण राष्ट्र में हो रहे विकास का प्रतिफल है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को स्थिरता, प्रगति और सुशासन की मजबूत नींव दी. यह परिणाम स्पष्ट संदेश है कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं करती. यह विजय जनता के विश्वास, संगठन की निरंतर मेहनत और जनसेवा के प्रति एनडीए के अटूट संकल्प की पुष्टि है. सदर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी बबलू मंडल, परबत्ता विधानसभा के प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य, बेलदौर के प्रत्याशी पन्नालाल सिंह पटेल, अलौली के रामचंद्र सदा की जीत हुई है. चारों सीट पर हुई जीत पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है