खगड़िया में चारों विधानसभा सीट पर एनडीए का हुआ कब्जा
खगड़िया से बबलू मंडल, अलौली से रामचंद्र सदा, बेलदौर से पन्ना लाल सिंह पटेल व परबत्ता से बाबूलाल शौर्य ने जीता चुनाव
खगड़िया से बबलू मंडल, अलौली से रामचंद्र सदा, बेलदौर से पन्ना लाल सिंह पटेल व परबत्ता से बाबूलाल शौर्य ने जीता चुनाव खगड़िया. जिले के चारों विधानसभा सीट पर एनडीए का कब्जा हो गया है. खगड़िया विधानसभा से बबलू कुमार मंडल ने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ चंदन यादव को 23415 वोट से पराजित किया. अलौली विधानसभा से रामचंद्र सदा ने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के प्रत्याशी रामवृक्ष सदा को 35732 वोट से हराया. जबकि परबत्ता विधानसभा से लोजपा आर के प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य ने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार को 34039 वोट से हराया है. जबकि बेलदौर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी पन्ना लाल सिंह पटेल ने महागठबंधन के प्रत्याशी मिथलेश निषाद को 35175 मत से हराया है. इस प्रकार बबलू कुमार मंडल को 93988, बाबूलाल शौर्य को 118677, रामचंद्र सदा को 93208 व पन्ना लाल सिंह पटेल को 106262 वोट मिला. इस प्रकार सर्वाधिक वोट बाबूलाल शौर्य को मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
