हृदय गति रुकने से मिस्त्री की मौत

प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी ठाठा पंचायत चुकती वार्ड संख्या 10 निवासी दुखो सहनी के 40 वर्षीय पुत्र वरुण सहनी की मौत हृदय गति से रुकने से मौत हो गयी.

By RAJKISHORE SINGH | November 23, 2025 9:38 PM

मानसी. प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी ठाठा पंचायत चुकती वार्ड संख्या 10 निवासी दुखो सहनी के 40 वर्षीय पुत्र वरुण सहनी की मौत हृदय गति से रुकने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बैंगलोर में टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. जहां अचानक तबीयत बिगड़ने से घर आने के 5 दिन बाद ही उसकी मौत हो गयी. सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि मजदूर बरुण सहनी बैंगलोर में टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. मृतक के परिवार बालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है