बदमाशों ने कट्टा के बल किसान का जोता खेत
बदमाशों ने कट्टा के बल किसान का जोता खेत
खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत रसौंक पंचायत के हनुमान नगर बहियार में बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर किसान का खेत जोत लिया है. घटना बुधवार की है. बदमाशों ने खेत से खाद्य व बीज भी उठा ले गया. रसौंक पंचायत के घरारी गांव निवासी स्व प्रहलाद सिंह के पुत्र कपिलदेव सिंह ने थाने में आवेदन देकर कहा कि हनुमान नगर बहियार में बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर 17 कठ्ठा 05 धूर जमीन जबदस्ती जोत लिया. बताया कि गेंहू की बुआई के लिए गये थे. पूर्व से घात लगाए रसौंक निवासी गुलो यादव पिता पारो यादव, सनोज यादव पिता गुलाब यादव, कृष्णा यादव, इंगलाश यादव, गैनू यादव उर्फ ज्ञान यादव पिता पारो यादव ने हथियार का भय दिखाकर घेर लिया. उक्त सभी बदमाशों ने रंगदारी की मांग करने लगा. रंगदारी में दो लाख रुपये की मांग की गयी. पीड़ित परिवार द्वारा विरोध किया गया तो सभी ने मिलकर जान मारने की धमकी दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
