जलस्तर में गिरावट से कोसी कटाव जारी, संभावित खतरे से सहमे लोग

बढ़ते ठंड के मौसम में कटाव से बेघर हो खुले आसमान के नीचे जीवन जीने के संभावित खतरे से सहमे हुए हैं

By RAJKISHORE SINGH | November 23, 2025 10:07 PM

बेलदौर.प्रखंड क्षेत्र के बीपी मंडल सेतु के पाया नंबर एक समीप नदी के जलस्तर में लगातार हो रही गिरावट से बीते एक पखवाड़े से भीषण कटाव जारी है. इससे संभावित खतरे को भांप लोग सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गत एक पखवाड़े पूर्व पीलर नंबर तीन से शुरू हुई कटाव तेज रफ्तार से भूखंड को नदी में समाते पीलर नंबर एक तक पहुंच कटाव कर रही है. इससे पुल के एप्रोच पथ के कटाव की चपेट में आने के संभावित खतरे से लोग सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कोसी कटाव से एक बार फिर बीपी मंडल सेतु पर खतरा मंडराने लगा है, जिला प्रशासन संभावित विभाग को निर्देशित कर अविलंब निरोधात्मक कार्य शुरू कर कटाव पर अंकुश नहीं लगाएंगे तो कोसी के लोगों का सड़क संपर्क भंग हो सकता है. वहीं संभावित खतरे की जानकारी देते उसराहा गांव निवासी अजय सिंह ने बताया कि करीब 15 दिनों से पिलर नंबर तीन के निकट से कटाव शुरू होकर पीलर नंबर एक तक पहुंच गई है, करीब 3 एकड़ से अधिक जमीन कटकर कोसी में समा चुकी है. अब पिलर नंबर एक के निकट जारी कटाव से खतरा मंडराने लगा है. उन्होंने संभावित खतरे की ओर जिला प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराते बताया कि कोसी के लाइफलाइन बीपी मंडल सेतु पुल पर कोसी कटाव से खतरा मंडरा रहा है, अविलंब मामले को गंभीरता से लेते कटाव पर अंकुश लगाने का मांग की. बताया कि जब जब कोसी नदी के जलस्तर में कमी होती है तो कटाव शुरू हो जाती है. इसके अलावे बलैठा के पचाठ गांव से सटे नवटोलिया गांव के समीप कटाव हो रही है. इसके कारण बढ़ते ठंड के मौसम में कटाव से बेघर हो खुले आसमान के नीचे जीवन जीने के संभावित खतरे से सहमे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है