मां ने लगायी फटकार, तो किशोर ने फांसी लगाकर दे दी जान

मां ने लगायी फटकार, तो किशोर ने फांसी लगाकर दे दी जान

By RAJKISHORE SINGH | November 21, 2025 10:33 PM

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत खरैता गांव में गुरुवार रात किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी. शुक्रवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के खरैता गांव निवासी शत्रुध्न सिंह का 13 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार उर्फ नन्हकू फांसी लगाकर जान ने दिया. ग्रामीणों ने बताया कि किशोर किसी दूसरे लड़के से लड़ाई-झगड़ा कर लिया था. इसीलिए किशोर को उसकी मां ने डांट-फटकार लगाया. डांटने के बाद किशोर की मां दूसरे आंगन में मुंडन का गीत गाने चली गयी. इधर, मां की डांट से नाराज किशोर ने फांसी लगा ली. बताया जाता है कि थोड़ देर बाद उसकी मां घर आयी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. किशोर की मां दरवाजा खटखटाया तो कमरे से किसी तरह का आवाज नहीं आया. आशंका होने पर आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो फंदे से लटकता शव देखा. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है