कैथी में 89 वर्षों से लगता है कार्तिक मेला, तीन दिवसीय मेला की तैयारी जोरों पर

मेला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान लेंगे भाग

By RAJKISHORE SINGH | November 4, 2025 10:42 PM

चौथम. प्रखंड अंतर्गत कैथी हटिया परिसर में 89 वर्षों से कार्तिक मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी मेला की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. भव्य कार्तिक मंदिर के अंदर भव्य प्रतिमाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर सात नवम्बर से मेला की शुरुआत होगी. मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मेला की तैयारी जोरों पर हैं. भव्य गेट का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल बनाया जा रहा है. प्रतिमाओं का निर्माण अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि वैसे तो पांच नवम्बर की रात में प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा कर दिया जाएगा. इसके साथ ही मेला की शुरुआत हो जाती है. लेकिन इस वर्ष छह नवम्बर को चुनाव रहने के कारण सात नवम्बर से मेला की शुरुआत होगी. जो नौ नवम्बर तक चलेगी. जानिए कब हुई थी मेला की शुरुआत मेला संरक्षक सह मध्य बोरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार, सरपंच ललेन्द्र कुमार, मेला कमिटी के सचिव रणविजय पोद्दार, कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 1936 में ही गांव के ढोको बाबा ने मेला की शुरुआत की थी. पहले तो गांव के बागमती नदी के किनारे में मेला का आयोजन किया जाता था. बाद में मेला को एनएच 107 के किनारे लाया गया. अब तो यहां कार्तिक बाबा का भव्य मंदिर का निर्माण किया जा चुका है. जो आकर्षण का केंद्र है. मेला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान लेंगे भाग मेला में हर बार की तरह इस बार भी दो दिनों तक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश के कोने कोने से अंतरराष्ट्रीय महिला और पुरुष पहलवान भाग लेने पहुंचेंगे. आयोजकों ने बताया कि यहां का दंगल प्रतियोगिता में नामी गिरामी पहलवान भाग लेने आते हैं. जिसको देखने के लिए भी दूर दूर से दर्शक आते हैं. आयोजकों ने बताया कि आठ और नौ नवम्बर को दिन में दंगल का आयोजन किया जाएगा. वहीं सात और आठ नवम्बर से की रात में जागरण और नौ नवम्बर की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मेला में कई प्रकार का झुला रहेगा बच्चों के लिए मनोरंजन का आकर्षण: मेला में इस बार भी कई प्रकार का झूला बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. मेला अध्यक्ष ने बताया कि टावर झूला से लेकर ड्रेगन झूला, ट्रेन झुला, मिक्की माउस नाव झुला, ब्रेक डांस झुला आदि बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. इधर मेला के सफल आयोजन को लेकर कमेटी के सदस्य राजकुमार शर्मा, पवन कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, महेंद्र शर्मा, चंद्र भूषण सिंह, सुलेमान उद्दीन, पिंटू पंडित, चंदन भगत, राम जी शर्मा, विभूति कुमार सिंह, किशोर सिंह, शंभू कुमार सिंह, सुकेश सिंह आदि लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है