घर से डेढ़ लाख नकदी समेत जेवरात की चोरी

खोजबीन करने पर घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर धान के खेत में गोदरेज फेंका हुआ मिला

By RAJEEV KUMAR JHA | October 25, 2025 7:10 PM

छातापुर. झखाड़गढ़ पंचायत के वार्ड नौ में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी सहित जेवरातों की चोरी कर ली. गृहस्वामी छत्रधारी सिंह ने बताया कि एक कमरे के किवाड़ में ताला लगाकर दूसरे कमरे में सोने चले गए. रात लगभग दो बजे अचानक नींद खुली और निकले तो देखा उस कमरे के किवाड़ का ताला टूटा है. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरे थे और कमरे से गोदरेज गायब था. खोजबीन करने पर घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर धान के खेत में गोदरेज फेंका हुआ मिला. चोरों ने गोदरेज के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख नकदी सहित 1.60 लाख के जेवरात चुरा लिए. इसके अलावा जमीन संबंधित दस्तावेज और नौकरी से संबंधित कागजात गायब थे. उधर, थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि आवेदन मिला है. वैज्ञानिक व तकनीकी विधि से घटना की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है