हजारों एकड़ सरकारी जमीन का उपयोग कर आइटी सेक्टर का बनाया जायेगा हब: बबलू मंडल

हजारों एकड़ सरकारी जमीन का उपयोग कर आइटी सेक्टर का बनाया जायेगा हब: बबलू मंडल

By RAJKISHORE SINGH | November 15, 2025 9:49 PM

खगड़िया को विकसित जिले की श्रेणी में खड़ा करने के लिए कृत संकल्पित शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करना होगी प्राथमिकता खगड़िया. सदर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी बबलू कुमार मंडल की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर बधाई देते स्वागत किया. शनिवार को कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में आयोजित नव निर्वाचित सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने प्रेसवार्ता किया. उन्होंने कहा कि अलौली, बेलदौर तथा परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विजेता एनडीए प्रत्याशी सहित कार्यकर्ताओं व आमजनों को आभार. कहा कि बिहार में एनडीए की अप्रत्याशित जीत का कारण सीधे डबल इंजन की सरकार यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तमाम सेक्टर में हुए विकास कार्यों को जनता ने तव्वजो दी. बिहार में दो पक्ष की लड़ाई चल रही थी. एक पक्ष बिहार को बर्बाद और विनाश करने वाले और दूसरे पक्ष बिहार को आबाद करते हुए विकास की रोशनी की ओर ले जाने वाले थे. तो बिहार की जनता ने बढ़-चढ़कर विकास को पसंद किया. नव निर्वाचित सदर विधायक ने कहा कि खगड़िया शहर से जलजमाव की समस्या को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी. शहर के हृदय स्थली राजेंद्र चौक पर लगातार लग रहे जाम की समस्या से आमजनों को निजात दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि खगड़िया में जमीन की कमी नहीं है. यहां श्यामलाल ट्रस्ट, चुआलाल ट्रस्ट व अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर के अधीनस्थ शैक्षणिक विकास के लिए हजारों एकड़ जमीन है, जिस जमीन का सदुपयोग करते हुए आइटी सेक्टर का हब बनाया जा सकता है. इस बाबत सरकार से मांग करेंगे. यहां आइटी सेक्टर हो जाने से न केवल बिहार सरकार को काफी रेवेन्यू प्राप्त होगी. बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के तुरंत बाद हम मुख्यमंत्री से खगड़िया में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करायेंगे. साथ ही बूढ़ी गंडक नदी पर पुल, शहर सुरक्षा तटबंध बायपास रोड, स्टेशन रोड के निर्माण कार्यों सहित छोटे -बड़े सभी स्तर के जन कल्याण कारी कार्यों को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खगड़िया को विकसित जिले की श्रेणी में खड़ा करने के लिए कृत संकल्पित हैं. वहीं जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला ने बबलू कुमार मंडल, पन्ना लाल सिंह पटेल, रामचंद्र सदा व बाबू लाल शौर्य के जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि एनडीए उम्मीदवारों की जीत, विश्वास, विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और एनडीए के जनकल्याणकारी नीतियों की जीत है. मौके पर दीपक सिन्हा, शंभू झा, नीलम वर्मा, अनिल जयसवाल, विधानसभा प्रभारी नंदलाल राय, गोपाल तुलस्यान, उमेश सिंह पटेल, रामविलास महतो, प्रभाकर चौधरी मंटून, राजेश मेहता, संदीप केडिया, शहाब उद्दीन, अविनाश पासवान, राजीव रंजन, धर्मेंद्र महतो, राजनीति प्रसाद सिंह, संजय सिंह उर्फ पप्पू देव, निर्मला कुमारी, लक्ष्मी देवी, पुनीता देवी, रीता कुमारी, नासिर इकबाल, प्रभात शर्मा, जितेंद्र पटेल, फिरदोस आलम, राजेश सिंह मुखिया, उर्मिला कुमारी, वंदना कुमारी, गीता देवी, मोइज उद्दीन, प्रो. शिवली रहमानी, निवास ठाकुर, रामाशंकर कुशवाहा, नरेश कुमार, राजेंद्र पासवान, जितेंद्र यादव, विक्रम यादव, भाजपा मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, अंकित सिंह चंदेल, नवीन कुमार सिन्हा, विकास सिंह, नील कमल पटेल, अंगद कुमार पटेल, पवन पासवान, लोजपा नेता छोटू पोद्दार, रविन्द्र पासवान, अनुज शर्मा, पंकज चौधरी, पंकज तांती, जयप्रकाश मौर्य, रोशन पासवान, प्रियांशु पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचकर नवनिर्वाचित विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है