निरीक्षक न्यायाधीश ने गोगरी व्यवहार न्यायालय का लिया जायजा

इस अवसर पर सभी ने संयुक्त रूप से नए भवन निर्माण परिसर और विधिज्ञ संघ गोगरी में पौधारोपण किया

By RAJKISHORE SINGH | November 22, 2025 9:56 PM

गोगरी. पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षक न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश सिंह शनिवार को गोगरी पहुंचकर व्यवहार न्यायालय गोगरी की जांच की. इस मौके पर चन्दन कुमार (सचिव) राष्ट्रीय लोक अदालत खगड़िया, कुमार रेलवे न्यायाधीश खगड़िया, गौतम कुमार सबजज, हैदर साहब मुंसिफ आदि मौजूद रहे. इस अवसर पर सभी ने संयुक्त रूप से नए भवन निर्माण परिसर और विधिज्ञ संघ गोगरी में पौधारोपण किया. तथा विधिज्ञ संघ गोगरी में अधिवक्ताओं के साथ बातचीत की और उनकी समस्या को सुना. मौके पर महासचिव प्रियव्रत सिंह, अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है