जनता दरबार में जमीन विवाद के दो मामले की सुनवाई, एक का हुआ निष्पादन

जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार ने की

By RAJKISHORE SINGH | November 1, 2025 10:33 PM

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन में शनिवार को आयोजित सप्ताहिकी जनता दरबार में भूमि विवाद के दो मामले की सुनवाई कर एक का निष्पादन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार ने की. वहीं झमाझम बारिश एवं कनकनी भरे मौसम एवं प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के कारण जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ काफी कम नजर आई. लेकिन दो नए आवेदन प्राप्त हुए. वहीं उक्त मामले की सुनवाई करते दोनों पक्ष के साक्ष्य दस्तावेज का गहन अवलोकन कर एक मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया जबकि एक मामले में पक्षकारों को ठोस साक्ष्य के साथ अगली तिथि को उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिए. मौके पर जनता दरबार में राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, लिपिक पंकज कुमार समेत फरियादी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है