अलग-अलग जगहों से आधे दर्जन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीन वारंटी, एक नामजद अभियुक्त समेत दो शराबी को गिरफ्तार किया.

By RAJKISHORE SINGH | October 26, 2025 10:23 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीन वारंटी, एक नामजद अभियुक्त समेत दो शराबी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी की पहचान पनसलवा गांव निवासी चंदेश्वरी सिंह के पुत्र हरिओम सिंह, कुर्बन पंचायत के गैंधारसन गांव निवासी भून्नी मुखिया के पुत्र अशोक मुखिया एवं मोहन मुखिया के पुत्र शिव मुखिया, बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर दस फुलवड़िया बेलदारी टोला निवासी स्वर्गीय शिवन महतो के पुत्र चंद्रजीत महतों तथा शराब पीकर उत्पात मचा रहे मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना के खुरहान गांव निवासी दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र आजाद सिंह एवं डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी योगी सिंह के पुत्र छोटू सिंह के रूप में की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है