28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मधेपुरा-खगड़िया और सहरसा में महज इतने दिनों के बाद मिलने लगेगा PNG-CNG, गैस सिलेंडर बन जाएगा इतिहास

मधेपुरा के लोगों की रसोई में पीएनजी और वाहनों में सीएनजी पहुंच जायेगा. इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) युद्ध स्तर पर काम कर रही है.

कुमार आशीष, मधेपुरा: अगले छह माह में मधेपुरा के लोगों की रसोई में पीएनजी और वाहनों में सीएनजी पहुंच जायेगा. इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) युद्ध स्तर पर काम कर रही है. पहले चरण में सड़कों के किनारे दोनों पाइपलाइन बिछाने और उसे अंडरग्राउंड करने का काम किया जा रहा है.

मुख्य सड़कों के अलावा मोहल्ले में पाइप बिछाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. साथ ही जो उपभोक्ता कनेक्शन के लिए आवेदन दे रहे हैं, उनके घरों में पाइप से कनेक्शन भी दिया जा रहा है. पटना व बेगूसराय के बाद मधेपुरा यह सुविधा पाने वाला तीसरा जिला होगा. वहीं सहरसा में जून माह में सिर्फ सीएनजी की सुविधा मिलने लगेगी. मधेपुरा के बाद सहरसा व खगड़िया में भी कनेक्शन दिया जायेगा, तब पीएनजी की सुविधा भी मिलेगी.

उदाकिशुनगंज में गेल और आइओसीएल का बन रहा स्टेशन

पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) व कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) उपलब्ध कराने को उदाकिशुनगंज के पास बीडी रणपाल में गेल और आइओसीएल का सिटी गेट स्टेशन (सीजीएस) बनेगा. गेल कंपनी आइओसीएल को सिर्फ गैस उपलब्ध करायेगी, जबकि मधेपुरा, सहरसा व खगड़िया जिले में पाइप बिछाने से लेकर लोगों के घरों में कनेक्शन देने व उसके मेंटेनेंस तक का काम आइओसीएल का होगा. काम करा रहे आइओसीएल के एसोसिएट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि चूंकि गैस से जुड़ी बात है, इसलिए प्रॉपर तरीके से ऊपर व नीचे टेस्टिंग के बाद ही आगे बढ़ा जा रहा है.

रसोई तक पहुंचाया जा रहा कनेक्शन

मधेपुरा स्थित आइओसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा में इस काम की शुरुआत साल 2020 में ही हुई थी, लेकिन कई तकनीकी व्यवधानों के कारण इसमें विलंब हुआ. अधिकारी ने बताया कि अभी पाइप बिछाने के साथ इच्छुक लोगों की रसोई तक कनेक्शन भी दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक से छह, 13, 17 व 18 में काम चल रहा है. मार्च तक काम पूरा हो जाने की उम्मीद है, लेकिन जून से पीएनजी व सीएनजी दोनों गैसों की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी.

सहरसा के डॉली फ्यूल्स में मिलेगा सीएनजी

क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में उदाकिशुनगंज के ओम फ्यूल्स, मधेपुरा के आशीष फ्यूल्स और सहरसा के डॉली फ्यूल्स में सीएनजी स्टेशन खुलेगा. उसके बाद अप्लाई करने वालों को भी सीएनजी स्टेशन उपलब्ध कराने की योजना है. बताया कि मधेपुरा के बाद सहरसा और फिर खगड़िया में भी आइओसीएल इन दोनों सुविधाओं को पहुंचायेगी. क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि तीनों जिले का यह प्रोजेक्ट 200 करोड़ रुपये का है.

618 रुपये है कनेक्शन चार्ज

आइओसीएल के अधिकारी ने बताया कि लोगों के किचन तक कनेक्शन करने के लिए विहित आवेदन प्रपत्र प्राप्त होने के बाद 618 रुपये का कनेक्शन चार्ज लिया जा रहा है. उसी पैसे में कंपनी पाइप, मीटर व अन्य एसेसरीज उपलब्ध करायेगी. उन्होंने बताया कि पीएनजी एलपीजी से सस्ता व सुरक्षित होगा. इसमें आग लगने का खतरा कम से कम होगा. लोग उपयोग किये गए गैस के बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे. वहीं वाहनों में उपयोग के लिए सीएनजी 90 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें