गंगौर पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में रोशन गिरफ्तार

देसी कट्टा व 23 जिंदा कारतूस बरामद

By RAJKISHORE SINGH | October 26, 2025 10:20 PM

देसी कट्टा व 23 जिंदा कारतूस बरामद खगड़िया. जिले के गंगौर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ ए/99 कंपनी और गंगौर थाना की संयुक्त टीम ने कासिमपुर वार्ड नंबर 3 निवासी रोशन चौधरी को एक कट्टा और 23 जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की उम्र लगभग 48 वर्ष है और वह बनारसी चौधरी का पुत्र है. गिरफ्तारी की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. जिसमें सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए रोशन चौधरी को हथियारों के साथ पकड़ लिया. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की ए/99 कंपनी ने गंगौर थाना की टीम को सहयोग प्रदान किया. गंगौर थाना अध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित के पास हथियार कहां से आए और उसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेज कर दिया गया है. इस कार्रवाई से गंगौर थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और अपराध के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है