चुनाव में चार दिन शेष, वोटरों में चुप्पी, ऊहापोह में प्रत्याशी
चुनाव में चार दिन शेष, वोटरों में चुप्पी, ऊहापोह में प्रत्याशी
खगड़िया. प्रथम चरण में जिले के चारों विधानसभा में मतदान है. मतदान का मात्र चार दिन शेष बचा है. यानी छह नवंबर को मतदान होना है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. जिले में 35 प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं. इसके कारण प्रत्याशियों का पसीना छूट रहा है. चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों का समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार अभियान तेज हो गया है. जबकि सजी-धजी वाहनों पर भोंपू लगा कर रिकार्डिंग कैसेट के माध्यम से शहर, गांव-गांव प्रचार किया जा रहा है. एक चुनाव प्रचार निकलता और दूसरा उस क्षेत्र में चुनाव प्रचार वाहन घूस आता है. वहीं जिला निर्वाचन आयोग द्वारा बाजार समिति को ब्रजगृह बनाया है. ब्रजगृह में ईवीएम को रखने के लिए तैयारी अंतिम चरण में है. कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम रखा जायेगा, जहां चारों विधानसभा के लिए अलग-अलग भवनों में एक साथ ईवीएम सिलिंग का काम चल रहा है.
प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान किया तेज
प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. समर्थक टुकड़ों में बंट कर लगातार गांव के गली-मुहल्ला में पहुंचकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है. डोर टू डोर प्रचार अभियान के जोर पकड़ने से मतदाताओं की परेशानी बढ़ गयी है. मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों का पसीना उतार दिया है. क्योंकि मतदाता अभी खुल कर सामने नहीं आ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
