शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर जलकर राख

आग की तेज लपटे के कारण बुझाने में भी लोग असमर्थ महसूस कर रहे थे

By RAJKISHORE SINGH | November 22, 2025 10:20 PM

अलौली. प्रखंड के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सिमराहा के वार्ड संख्या 8 स्थित मुजौना टोला में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. घटना शनिवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि मुजौना गांव निवासी प्रमोद यादव के घर में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घर में आग लगने से घर में रखे फर्नीचर, बक्से, कपड़े, बिस्तर, अनाज, मोबाइल फोन, कुर्सी, टेबल, नकद राशि, गहने एवं जरूरी का कागजात सहित सभी सामग्री जलकर स्वाहा हो गया. बताया अचानक तारों में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी उठी और पलभर में आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया. घर के लोग शौर मचाते हुए बाहर भागे, जिससे सभी की जान तो बच गई. बताया कि हल्ला कर आस-पास के लोगों को इकट्ठा किया. लेकिन, तक तक आग भयानक रूप धारण कर लिया. आग की तेज लपटे के कारण बुझाने में भी लोग असमर्थ महसूस कर रहे थे. हालांकि तब भी आसपास के ग्रामीण बाल्टी, हैंडपंप और मोटर पंप की सहायता से जैसे-तैसे आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक घर में रखे सब कुछ राख हो चुका था. ग्रामीणों ने बताया कि अगर थोड़ी देर और आग की लपटे रहती तो अन्य घरों में आग फैल सकता था. पीड़ित प्रमोद यादव ने बताया यकि पूरी जिंदगी की जमा पूंजी और घर का एक-एक सामान आग में जल गया. परिवार के सामने अब रहने और खाने का संकट खड़ा हो गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. लोगों ने घटना की सूचना बहादुरपुर थाना एवं अंचलाधिकारी को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है