युवक के साथ हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र की बोबिल पंचायत के मोहनीबासा गांव निवासी पिंटू सिंह के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए बेलदौर पुलिस ने सहरसा जिले के काश नगर गांव के मायाशंकर सिंह समेत 5 लोगों को नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.

By RAJKISHORE SINGH | November 17, 2025 9:50 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र की बोबिल पंचायत के मोहनीबासा गांव निवासी पिंटू सिंह के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए बेलदौर पुलिस ने सहरसा जिले के काश नगर गांव के मायाशंकर सिंह समेत 5 लोगों को नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मारपीट कर घायल कर देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वही लिखित आवेदन के मुताबिक पीड़ित ने घटना एन एच 107 पीरनगरा हाई स्कूल के समीप 16 नवंबर की सुबह की बताते हुए कहा कि वे बाइक से अपनी मां को लेकर जमुई से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थल पर नामजदों ने कट्टा के वट से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद राहगीरों ने इलाज के लिए उसे बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया. मामले के नामजद आरोपित कैलाश सिंह ने दर्ज करवाये गये मामले को फर्जी बताते कहा कि उन सभी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, करीब छह माह पूर्व उनके भाई विकास कुमार जो मेरे भतीजा का अपहरण कर लिया था. इसी मामले में बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है