सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी

मोबाइल नंबर 9430678670 के उपयोगकर्ता के विरुद्ध आईटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है

By RAJKISHORE SINGH | November 13, 2025 10:05 PM

खगड़िया. शुक्रवार को मीडिया ग्रुप खगड़िया के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मोबाइल नंबर 9430678670 के उपयोगकर्ता के विरुद्ध आईटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने बताया कि चन्द्र भास्कर कुमार द्वारा उक्त व्हाट्सएप ग्रुप पर मतगणना केंद्र के पास अत्याधिक संख्या में लोगों को जमा होने के लिए आवाहन किया गया था. जिससे कि विधि-व्यवस्था एवं चुनाव संबंधी प्रकिया में बांधा उत्पन्न हो सकती हैं. इस परिस्थिति को देखते हुए मोबाइल नंबर 9430678670 के उपयोगकर्ता चन्द्र भास्कर कुमार उर्फ चन्द्र कुमार के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 44/25 धारा 174/352/353 बीएनएस व 66 आईटी एक्ट एवं 123(4) के तहत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है