पहरजा गांव में डीजे को लेकर मारपीट, छह लोग जख्मी
सभी जख्मी का इलाज का सदर अस्पताल में किया जा रहा है
खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के परहरजा गांव में दो पक्षों के बीच डीजे को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के आधे दर्जन लोग जख्मी हो गया. सभी जख्मी का इलाज का सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मारपीट में पहरजा गांव निवासी ज्योतिष कुमार पिता गणेश चौधरी, पूजा देवी पति गोपाल चौधरी, पांडव चौधरी पिता जोगिंदर चौधरी, प्रीति देवी पति अजीत चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी पिता चमरू चौधरी, अरुला देवी पति गणेशी चौधरी जख्मी हो गया. जख्मी ने बताया कि बीते शुक्रवार को घर में शादी था. विपक्षी पक्ष के घर में भी शादी था. मांगलिक विध के दौरान दोनों का डीजे बज रहा था. एक-दूसरे का डीजे आमने सामने हो गया. एक-दूसरे को पहले निकलने के दौरान नौक-झौक हो गया. उस समय स्थानीय लोगों की मदद से मामले को शांत करा दिया. शनिवार की शाम पूर्व से घात लगाए गौरव राम,अमीर राम,पंकज राम,विजय राम,सुजीत राम,साहिल कुमार,सौरव कुमार, संजय कुमार सहित अज्ञात लोग मारपीट शुरू कर दिया. मारपीट में एक पक्ष से छह लोग जख्मी हो गया. जख्मी ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
