भूमि विवाद को लेकर आवास बोर्ड में मारपीट, जख्मी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये.

By RAJKISHORE SINGH | November 16, 2025 10:00 PM

खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि आवास बोर्ड निवासी 61 वर्षीय पागो यादव, उनके पुत्र अमित कुमार व पुत्रवधू कंचन कुमारी को दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट किया है. मारपीट में पागो यादव, अमित कुमार व कंचन कुमारी जख्मी हो गया. जख्मी कंचन कुमारी ने बताया कि पति के चचेरे भाई स्व कस्तूरी यादव के पुत्र शंभू यादव, सुबोध यादव व विद्यानंद यादव ने जबरन घर में घुसकर लाठी, डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. उन्होंने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उक्त लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. जख्मी ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है