घर में घुसकर मांगी रंगदारी, जान से मराने की दी धमकी
थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के जोरावरपुर पचाठ गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद सिंह के 48 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार सिंह ने गांव के ही तीन आरोपितों के विरूद्ध जान मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के जोरावरपुर पचाठ गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद सिंह के 48 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार सिंह ने गांव के ही तीन आरोपितों के विरूद्ध जान मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के तीन नामजद समेत एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि शस्त्र के बल पर घर पर धावा बोल गाली गलौज करते मारपीट पर उतारू हो गये व पांच लाख रुपये रंगदारी मांगा. घटना शनिवार के संध्या पांच बजे के करीब की बताई जा रही है. आवेदन के मुताबिक घटना के समय आवेदक अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी क्रम में गांव के ही श्यामल सिंह, उसका पुत्र रजनीश कुमार एवं स्वर्गीय सदानंद सिंह के पुत्र रंजीत सिंह लगभग 15 अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पर हथियार से लैस होकर धावा बोल घटना को अंजाम दिया. वही पुलिस आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
