6 नवंबर को 34 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में होगी कैद, वोटर खामोश, प्रत्याशी बैचेन
प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए अपनी सारी ताकत झोंक रहे है.
गोगरी. जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होगी. जिले में 34 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो जायेगी. सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मतदाताओं का आशीर्वाद पाने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडा अपना चुके हैं. प्रत्याशी गांव-गांव और घर-घर पहुंचे, मतदाताओं से मिले और उनसे समर्थन मांगा, वोटरों ने भी सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया, लेकिन समर्थन के सवाल पर चुप्पी साधे रखी. अंतिम समय तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किस प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं का रूझान है. इसी प्रकार, परबत्ता के साथ अलौली, बेलदौर और खगड़िया में भी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गयी है. प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए अपनी सारी ताकत झोंक रहे है. प्रत्याशी एवं उनके समर्थक सोशल साइड व डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं इस बार मतदाता तू डाल डाल तो मैं पात पात की तर्ज पर काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
