डीएम ने बाजार समिति पहुंचकर स्ट्रॉन्ग रूम एवं वाहन कोषांग का किया निरीक्षण

निर्वाचन से पहले सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाय

By RAJKISHORE SINGH | November 3, 2025 9:57 PM

खगड़िया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया द्वारा सोमवार को बाजार समिति स्थित बज्रगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) एवं वाहन कोषांग का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा वार सभी वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से अलग-अलग रखा जाय. किसी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा उत्पन्न न हो. सभी वाहनों पर निर्वाचन चिह्नित स्टिकर एवं आवश्यक विवरण स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो. स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बलों की चौकसी तथा सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की जाय. उन्होंने कहा कि निर्वाचन से पहले सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाय. ताकि मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया सुचारु, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके. उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने निर्देश दिया कि वाहनों के प्रवेश एवं निकास के लिए एक सुव्यवस्थित प्रणाली बनाई जाय. सभी कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से सौंप दी जाय. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ एवं एईआरओ, ओएसडी, एसडीपीजीआरओ, वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी विकास कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करें. आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन या भ्रामक सूचनाओं की शिकायत सीवीआईजीआईएल ऐप के माध्यम से दर्ज करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है