मतदाता जागरूकता को लेकर शिक्षकों ने निकाली रैली

विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए मतदान के महत्व को बताया.

By RAJKISHORE SINGH | November 3, 2025 9:38 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईटी भवन से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों के द्वारा आगामी 6 नवंबर को पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई. यह मतदाता जागरूकता आईटी भवन परिसर से शुरू होकर बेलदौर बाजार का भ्रमण करते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्र एवं शिक्षकों ने पहले मतदान करें उसके बाद जलपान करें जैसे नारों से बाजार में जागरूक का माहौल बनाया. वही रैली का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार, अंचला अधिकारी अमित कुमार ने किया. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज में मतदान के महत्व का संदेश तेजी से फैलता है उन्होंने सभी ग्रामीणों से लोकतंत्र के इस माह पर्व में चढ बढ़कर मतदान करने की अपील की. विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए मतदान के महत्व को बताया. आगे उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को खान पकवान से पहले मतदान करना अनिवार्य है फिर जलपान का नारा लगाया. वही आपका वोट कितना महत्वपूर्ण होता है. मौके पर राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर कुमार, विद्यालय के शिक्षक उमेश राम, अनील रजक,मोहम्मद किस्मत, माधव कुमार, मोहम्मद अब्दुल्ला समेत प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है