सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की हुई मौत

थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक माह पूर्व वृद्ध दशरथ यादव मोटरसाइकिल के धक्के से घायल हो गये थे. जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.

By RAJKISHORE SINGH | November 23, 2025 9:40 PM

परबत्ता. थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक माह पूर्व वृद्ध दशरथ यादव मोटरसाइकिल के धक्के से घायल हो गये थे. जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. शनिवार को उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शनिवार सुबह शव पहुंचते परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव सहित ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि मोटरसाइकिल परबत्ता पुलिस के कब्जे में है. प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है