अलग-अलग मामले में आठ आरोपित गिरफ्तार

सभी आरोपित के विरुद्ध वर्ष 2018-18 में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी

By RAJKISHORE SINGH | November 21, 2025 9:56 PM

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र से पुलिस ने अलग अलग मामले में आठ आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष बरूण कुमार ने बताया कि एससी-एसटी मामले में माड़र दक्षिणी निवासी छोटन पौद्दार के पुत्र राजू पौद्दार उर्फ राजकुमार पौद्दार, राजू पौद्दार के पुत्र गुलशन पौद्दार व सुनील पौद्दार के पुत्र मनीष कुमार उर्फ रविश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि उक्त सभी आरोपित के विरुद्ध वर्ष 2018-18 में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिस मामले में फरार चल रहा था. बताया कि सहरसा जिले के बनमा इटहरी सलखुआ थाना क्षेत्र के कुश्मी गांव निवासी मो. जमाल के पुत्र मो. रौनक उर्फ मो बादल, खैरीडीह निवासी दिनेश सिंह के पुत्र नीरज कुमार, सरबजीता निवासी हरेराम सदा के पुत्र विनोद कुमार, झीमा निवासी सुंदर सदा के पुत्र नुनीलाल सदा,सुखासन निवासी पृथ्वी सदा के पुत्र दिलीप सदा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है