शहर में जल निकासी के लिए बन रहा नाला, जलजमाव की समस्या होगी दूर

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 37 स्थित हरदाचक में नाला निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी गयी है

By RAJKISHORE SINGH | November 16, 2025 10:24 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के हरदासचक मुहल्ला के वार्ड संख्या 37 में लाखों रूपये की लागत से रविवार को नाला का निर्माण शुरू किया गया. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 37 स्थित हरदाचक में नाला निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी गयी है. यह कार्य नगर परिषद के विकास योजनाओं के अनुरूप स्वच्छता, जलनिकासी और स्थानीय नागरिकों की सुविधा को देखते हुए प्रारंभ किया गया. नाले के निर्माण से बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद है. बताया कि हरदासचक गांव में बरसात के मौसम में जल जमाव की समस्या होती थी. बारिश की पानी सड़क पर घुटने तक जमा हो जाती थी. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लोगों की समस्या को देखते हुए लाखों रुपये की लागत से नाला का निर्माण किया जा रहा है. बताया कि शहर में सड़क, नाला का जाल बिछाया जा रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है. इधर, सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने स्वयं नाला निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना लंबे समय से क्षेत्र की आवश्यकता रही है और इसे समय पर पूरा कराना प्राथमिकता है. बताया कि इसी कार्य को लेकर पूर्व में उन पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था. कहा कि लोगों के हित और क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास निरंतर जारी रहेगा. नगर परिषद के हरेक गली- मुहल्ले में सड़क व नाला का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क व नाला निर्माण से जल-जमाव की समस्या को दूर हो रही है. मुहल्लावासियों को मच्छर व दुर्गंध से निजात मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है