बोबिल की आंगनबाड़ी सेविका को डीएम ने किया सम्मानित

इससे इलाके के सेविका सहायिका समेत इनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है

By RAJKISHORE SINGH | November 22, 2025 10:19 PM

बेलदौर. प्रखंड के बोबिल पंचायत के हनुमाननगर की सेविका दिव्या कुमारी को बीते शुक्रवार को जिले में आयोजित सम्मान समारोह में सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इससे इलाके के सेविका सहायिका समेत इनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है. जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वहीं उक्त समारोह में डीएम समेत जिला प्रशासन की टीम सहित शिक्षक, सेविका, आशा कार्यकर्त्ता, जीविका दीदी को बेहतर योगदान को लेकर सम्मानित किया गया. विदित हो कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से एक -एक सेविका, आशा कार्यकर्त्ता, शिक्षक व जीविका दीदी को सम्मानित किया गया. उसी क्रम में बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से बोबिल पंचायत अंतर्गत हनुमाननगर की सेविका दिव्या कुमारी को जिलाधिकारी ने सम्मानित कर प्रोत्साहित किए. मौके पर डीएम नवीन कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया, एसपी राकेश कुमार समेत एसडीओ,एसडीपीओ, डीपीओ, सीडीपीओ सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है