तीन दिवसीय जिला स्तरीय 29वां युवा उत्सव 16 से 18 तक

तीन दिवसीय जिला स्तरीय 29वां युवा उत्सव 16 से 18 तक

By RAJKISHORE SINGH | November 11, 2025 7:53 PM

राजेंद्र नगर स्थित आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र में होगा प्रतियोगिता खगड़िया. कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार व कला संस्कृति युवा विभाग जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 16 से 18 नवंबर तक होगा. उक्त जानकारी जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 15 से 29 वर्ष तक प्रतिभागी भाग लें सकते हैं. तीन दिवसीय प्रतियोगिता शहर के राजेंद्र नगर स्थित आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र में 18 नवंबर तक प्रतियोगिता जिसमें 10 विधाएं होगी. शास्त्रीय गायन, लोक गीत एकल या समूह, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य एकल या समूह, हारमोनियम वादन, चित्रकला, मूर्तिकला, कहानी लेखन, कविता लेखन, वक्तृता का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है