मध्य विद्यालय सौढ भरतखंड में स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की मनायी पुण्यतिथि
मध्य विद्यालय सौढ भरतखंड में स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की मनायी पुण्यतिथि
परबत्ता. प्रखंड के मध्य विद्यालय सौढ भरतखंड में स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि सोमवार को मनायीगयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने की. उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता, समाज सुधारक और लेखक थे. लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था. एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी और तीन लाल, बाल, पाल की तिकड़ी में से एक ने उनकी राष्ट्रवाद और उत्साही देशभक्ति की विचारधारा के कारण उन्हें पंजाब केसरी और पंजाब का शेर की उपाधि दी गयी थी. मौके पर रामविनोद साह, मीनाक्षी कुमारी, सफकत आफरीन, उत्कर्ष कुमार, सार्थक कुमार, प्रीतम कुमार, सोनम कुमारी, अनुष्का कुमारी, वंदना भारती, शिवानी कुमारी, देवराज, पल्लवी कुमारी, आर्यन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
