सीएस ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण
सीएस के औचक निरीक्षण से अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी के बीच हडकंप मच गया
गोगरी. अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी का सिविल सर्जन डॉ रामेन्द्र कुमार ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. सीएस के औचक निरीक्षण से अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी के बीच हडकंप मच गया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, उपाधीक्षक कार्यालय, दवा काउंटर, स्टोर रूम, लेबर रूम, पैथोलैब, एक्सरे रूम का निरीक्षण किया. जहां मौजूद चिकित्सक व हेल्थ मैनेजर को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने अस्पताल के पिछले भाग का जायजा लिया. इसके बाद पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली. इसके बाद इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया. जहां इलाज करा रहे मरीज से बात भी की. उन्होंने ऑपरेशन, दवा की उपलब्धता और भर्ती रहने के दौरान मरीजों को मिली सुविधा आदि के संबंध में अस्पताल इंचार्ज से जानकारी प्राप्त की. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल परिसर में साफ सफाई का भी अवलोकन किया गया जो की काफी संतोषप्रद रहा. मौके पर डॉक्टर प्रदीप कुमार साहू, डॉक्टर शोभा रानी प्रसाद, मैनेजर पूजा कुमारी, डॉक्टर कौशल कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
