छठ मेला के तीसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लिया आनंद

मेला अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सभी वर्गों की मदद से यह मेला लगता है

By RAJKISHORE SINGH | October 30, 2025 10:11 PM

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र के नगर परिषद जमालपुर के रामपुर रोड में तीसरे दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से देर रात तक छठ मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया वही छठ मेला के मेला प्रभारी मो. नूर आलम सरपंच ने बताया कि रामपुर रोड का छठ मेला ऐतिहासिक है यहां 40 वर्षों से मेला लगाया जाता है. मेला मंत्री कर्णदीप कुमार कमांडों ने बताया कि 30 अक्टूबर दिन आर्य सम्मेलन तथा दोपहर नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम 31 अक्टूबर को कौन बनेगा हजार पति कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 1 नवंबर को भारत वर्ष में बिहार की दशा एवं दिशा भाषण एवं डांस प्रतियोगिता, रात्रि नाटक, 2 नवंबर को आर्य सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, 3 नवंबर को दिन में कौवाली व 4 नवंबर 10 बजे प्रतिमा विसर्जन है. वही मेला अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सभी वर्गों की मदद से यह मेला लगता है , यहां हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते हैं. इधर कार्यकारिणी मंत्री मुकेश साह ने कहा कि यह मेला सात दिवसीय की है मेला समिति हर तरह से मजबूत होकर विधि व्यवस्था बनाए रखने को अलर्ट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है