पसराहा में शादी की चौथी सालगिरह पर दंपति ने किया पौधारोपण

चौथा साल, जो अक्सर स्थिरता और गहरे बंधन का प्रतीक होता है, उसे उन्होंने एक फलदार पौधा रोपकर मनाया

By RAJKISHORE SINGH | November 23, 2025 10:05 PM

पसराहा. शादी की चौथी सालगिरह को खास और यादगार बनाने के लिए दंपति ने एक अनूठी पहल कर पौधारोपण किया. यह पारंपरिक जश्न से हटकर एक ऐसा कदम है, जिसने उनके रिश्ते की मजबूती और प्रकृति के प्रति उनके प्रेम को दर्शाया. चौथा साल, जो अक्सर स्थिरता और गहरे बंधन का प्रतीक होता है, उसे उन्होंने एक फलदार पौधा रोपकर मनाया. बताया जाता है कि पसराहा पंचायत के सोंडीहा वार्ड संख्या 16 निवासी पंचायत समिति सदस्य जय चन्द्र कुमार के पुत्र ऋतु राज और पुत्रवधू पल्लवी कुमारी ने शादी के चौथी सालगिरह पर फलदार पौधारोपण कर मनाया. दंपति ने शादी के मौके पर दो फलदार पौधारोपण किया. यह पौधा उनके बढ़ते हुए प्रेम, साझेदारी और भविष्य की हरी-भरी उम्मीदों का प्रतीक बन गया. जैसे-जैसे यह पौधा बड़ा होगा, वैसे-वैसे उनका रिश्ता भी फलेगा-फूलेगा. उन्होंने इस अवसर पर न केवल एक पौधा लगाया, बल्कि दूसरों को भी अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिनों को पर्यावरण-हितैषी तरीके से मनाने के लिए प्रेरित किया. इस छोटे से कृत्य के माध्यम से उन्होंने संदेश दिया कि सच्चा प्रेम केवल अपने तक सीमित नहीं होता, बल्कि समाज और प्रकृति के कल्याण में भी निहित होता है. इस पौधारोपण समारोह में उनके करीबी मित्र और परिवारजन शामिल हुए, जिन्होंने नव-रोपित पौधे को पानी दिया और इस नेक पहल की सराहना की. यह सालगिरह एक मीठी याद के रूप में दर्ज हो गई, जो हरियाली और स्वस्थ भविष्य के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है