कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार समिति में हुई मतगणना
मतगणना केंद्रों पर तैनात रहे जवान
खगड़िया. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कार्य शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. शहर के बाजार समिति में चारों विधानसभा का मतगणना कार्य हुआ. इसको लेकर मतगणना केंद्र से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. डीएम नवीन कुमार व एसपी राकेश कुमार सभी केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर मतगणना कार्य के साथ सुरक्षा का जायजा लेते रहे. इधर शहर में बने ड्रॉप गेट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती किया गया था. किसी को ड्रॉप गेट क्रॉस करने नहीं दिया गया. यातायात व्यवस्था भी दुरूस्त था. तैनात दंडाधिकारी भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था पर लगातार नजर बनाये हुए थे. अर्द्धसैनिक बलों को भी सुरक्षा में लगाया गया था. एएसपी घुम-घुम कर जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश देते दिखे. सुरक्षा के लिए इतनी जबरदस्त फील्डिंग लगायी गयी थी कि विधि व्यवस्था की थोड़ी समस्या भी उत्पन्न नहीं हुई. मतगणना शुरू होने के बाद भी मतगणना केंद्रों के पास एक भी समर्थक नहीं दिख रहे थे. पुलिस ने मतगणना केंद्र पर समर्थकों को पहुंचने नहीं दिया गया था.
मतगणना केंद्र की ओर जाने वाली सड़क की गयी थी बैरिकेडिंग
मतगणना को लेकर प्रशासन काफी चुस्त-दुरूस्त रहा. शहर में जगह-जगह पुलिस की तैनाती के साथ मतगणना केंद्र की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेटिंग की गयी थी ताकि आमजन और समर्थक उस रास्ते से ना जा सके. ओरवब्रिज से लेकर बाजार समिति तक बैरिकेडिंग की गयी थी. लोगों को आवागमन में थोड़ी कठिनाई भी हुयी.
मतगणना केंद्रों पर तैनात रहे जवान
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना केंद्र पर मतगणना शुरू हुई. मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी थी. ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी या हंगामा न हो सके, मतगणना केंद्र के बाहर एंबुलेंस व फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगी रही. ताकि किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके. मतगणना केंद्र के करीब पांच सौ मीटर की सभी दुकानें बंद रही. इक्के-दुक्के दुकानें खुली रही तो पुलिस ने उसे भी बंद करा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
