विस चुनाव की मतगणना आज, पुलिस की बढ़ी चौकसी
शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है
बेलदौर. शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. वहीं आज की रात प्रत्याशी एवं इनके समर्थकों के खुशी एवं हताशा के बीच काफी बेचैनी से कटेगी. जबकि महज 12 घंटे बाद ही जब जिले के बाजार समिति स्थित मतगणना कक्ष में टेबुलवार चारों विधानसभा के इवीएम एक एक कर खुलने शुरू होगी तो ऊपर नीचे हो रहे मतों के गिनती के साथ ही प्रत्याशी एवं समर्थक सांसे थाम परिणाम की आस में आखिरी तक कोतुहल के साथ डटे रहेंगे. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है. तो वहीं समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर उपद्रव ना हो इसको लेकर बेलदौर बाजार में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. विदित हो कि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, बीते 6 नवंबर को मतदाताओं ने जनादेश देकर इनकी किस्मत इवीएम में बंद कर दी थी. वही चुनाव के बाद से ही समर्थक अपने अपने प्रत्याशी के जीत का दावा करते चौक चौराहे पर चर्चाएं गरम किए हुए हैं. लेकिन शुक्रवार को बाजार समिति खगड़िया में मतगणना के बाद सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी के विजेता घोषित किए जाने के बाद ही चर्चाओं पर विराम लग जाएगा तो वहीं प्रतिद्वंद्वी अपनी हार की समीक्षा एवं चर्चा में खो जायेगा. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शांति पूर्ण माहौल में मतगणना एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेलदौर बाजार में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. इस दौरान कोई भी प्रत्याशी या इनके समर्थक क्षेत्र में उपद्रव मचाने का प्रयास करेंगे तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
