ग्यारह करोड़ की लागत से जमालपुर वायपास से फतेहपुर सड़क का निर्माण शुरू
सड़क निर्माण होने से जाम से मिले लोगों को मुक्ति
– बुधवार को डीएम के साथ जिले के प्रशासनिक टीम ने सड़क का किया निरीक्षण गोगरी. प्रखंड अंतर्गत भगवान हाई स्कूल स्थित जमालपुर बायपास से फतेहपुर ढाला तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. उक्त सड़क का निर्माण 11 करोड़ की लागत से किया जायेगा. बुधवार को डीएम नवीन कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया, गोगरी डीसीएलआर राजकुमार के अलावे पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने निर्माण किए जा रहे सड़क का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. मालूम हो कि इस सड़क की लंबाई 3.10 किलोमीटर होगी. सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य शुरू होने स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. बताया गया कि यह सड़क जमालपुर गोगरी का बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. सड़क निर्माण होने से जाम से मिले लोगों को मुक्ति भगवान हाई स्कूल जमालपुर वायपास से जीएन बांध होते हुए फतेहपुर ढाला तक सड़क का चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिल जायेगी. छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन वायपास सड़क मार्ग से होगा. सड़क निर्माण से अगुवानी, परबत्ता से लेकर महद्दीपुर पसराहा एनएच-31 को यह सड़क जुड़ जायगी. इससे जमालपुर बाजार में जाम से मुक्ति मिल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
