कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क जारी

जनसंपर्क के दौरान इन्होंने बताया कि बेलदौर विधानसभा आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं

By RAJKISHORE SINGH | November 2, 2025 11:25 PM

बेलदौर. आगामी 6 नवंबर को पहले चरण के तहत बेलदौर विधानसभा में चुनाव प्रस्तावित है, ऐसे में प्रत्याशी एवं इनके समर्थकों की टीम लगातार गांव मुहल्ले पहुंचकर लोगों से बेहतर बदलाव के साथ विकास का वादा करते समर्थन की अपील की जा रही है. वही महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश निषाद लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर 25 साल बनाम 5 साल के संकल्प का आगाज कर लोगों से एक बार सेवा का मौका देने की अपील कर रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान इन्होंने बताया कि बेलदौर विधानसभा आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं, कटाव, जलजमाव,रोजी रोजगार, किसानों की जमीन खास बकास से बेदखली की साज़िश समेत अन्य समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं, इसके ठोस समाधान समेत विधानसभा क्षेत्र में मक्का आधारित उधोग, डिग्री कालेज उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं. मौके पर किसान नेता सह सीपीआई-एमएल जिस सचिव शैलेन्द्र वर्मा, सीपीआई अंचल मंत्री विनय सिंह,अमीर कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह,पंसस प्रतिनिधि श्रवण चौधरी, राजीव चौधरी , शिवनंदन सादा, कार्तिक लाल शर्मा,राजद के कृष्ण कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव समेत दर्जनों महागठबंधन घटक दल के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है