मारपीट कर घायल करने की शिकायत

घायल अवस्था में परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीड़ित को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया

By RAJKISHORE SINGH | November 15, 2025 10:28 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के चोढली गांव के समीप 14 वर्षीय किशोर को दबंगों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीड़ित को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार कर छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढली गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सैफ को गांव के ही मोहम्मद इमाम, मोहम्मद रोही, मोहम्मद अमन, मोहम्मद चमन, सैय्यदा खातून हटिया जाने के क्रम में बाइक पर से खींचकर मारपीट करने लगा. मारपीट करने के दौरान 14 वर्षीय बालक का बाया हाथ एवं सिर फोड़ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस संबंध में घायल अवस्था से जूझ रहे मोहम्मद सैफ ने बताया कि हम अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के ही हटिया जा रहे थे. तभी घर से करीब 10 कदम पर गाड़ी पर से खींच कर मारपीट की. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है मामले को छानबीन कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है