घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने की शिकायत

इस संबंध में नपं बेलदौर पुनर्वास निवासी विपिन पासवान के 24 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है

By RAJKISHORE SINGH | October 28, 2025 10:26 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के नपं बेलदौर पूनर्वास में पूर्व पटाखा फोड़ने से उपजे विवाद को लेकर घर में घुसकर गाली गलौज करते मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नपं बेलदौर पुनर्वास निवासी विपिन पासवान के 24 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है. लिखित आवेदन में इन्होंने बताया कि मंगलवार के अगले सुबह पटाखा फोड़ने से उपजे विवाद में गांव के 45 वर्षीय निरंजन शर्मा समेत आधे दर्जन इनके समर्थक घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. वहीं मारपीट करने के दौरान पीड़ित ने गले में पहनें चांदी की चकती छिन लेने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सूचक द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है