ठंड बढ़ने से सर्दी खांसी के मरीज बढ़े

इस सर्दी में ठंड के प्रभाव के कारण शुरुआत सर्दी से होती है

By RAJKISHORE SINGH | November 13, 2025 10:13 PM

गोगरी. पिछले एक सप्ताह से अनुमंडल क्षेत्र में लगातार ठंड बढ़ रही है. बीते दो-तीन दिनों से बढ़ी ठंड से सर्दी और खांसी के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश ने बताया कि अभी एकाएक सर्दी बढ़ गयी है. इस सर्दी में ठंड के प्रभाव के कारण शुरुआत सर्दी से होती है. सर्दी लगने के साथ खांसी होने लगती है. इसके बाद बुखार से लोग पीड़ित होने लगते हैं. अभी इनडोर में अभी रोगी कम आ रहे है लेकिन परेशानी ज्यादा बढ़ने की स्थिति में भर्ती की स्थिति सामने आती है. आउटडोर में रोगियों की संख्या बढ़ी है. अस्पताल में दो निर्धारित समय में डेढ़ सौ से दो सौ के बीच रोगी आ रहे हैं. इसलिए ठंड से बचकर रहने की जरूरत है. चिकित्सक बताते हैं कि अभी शुरुआत की ठंड है. इसलिए विशेषकर सावधानी बरतने की जरूरत है. सुबह और शाम के साथ ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ा पहनना है. इसलिए सभी को गर्म कपड़ा ठंड बढ़ने से पहले पहन लेना चाहिए. इससे सर्दी से बचे रहेंगे. इसमें बच्चों और विशेषकर बड़े को ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है. चिकित्सक बताते है कि रात्रि सोने के समय भी बच्चों पर निगरानी रखने की जरूरत है. सोने के समय यदि बच्चों के ऊपर से ज्यादा देर गर्म कपड़े हटे रहे तो सर्दी लग सकती है. इससे बच्चों में स्वास्थ्य की दिक्कत होगी. इसलिए ऐसे समय पूरी निगरानी जरूरी है. यदि इसके बाद भी परेशानी बढ़ जाती है तो चिकित्सक की सलाह लेकर समय पर उपचार कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है