खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने व्यय पंजी की करायी जांच

उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस निर्गत किया गया था

By RAJKISHORE SINGH | October 29, 2025 10:32 PM

खगड़िया. विधानसभा चुनाव के अंतर्गत खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के दो अभ्यर्थी बीते 24 अक्टूबर को व्यय प्रेक्षक के समक्ष अभ्यर्थी व्यय रजिस्टर के निरीक्षण के लिए अनुपस्थित पाये गये थे. उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस निर्गत किया गया था. बुधवार को उक्त दोनों अभ्यर्थियों द्वारा अपने-अपने अभ्यर्थी व्यय रजिस्टर का प्रतिवेदन व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया. निरीक्षण की प्रथम प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई. निरीक्षण उपरांत व्यय प्रेक्षक द्वारा वीडियो व्यूइंग टीम, एकाउंटिंग टीम तथा वीडियो सर्विलांस टीम के साथ संवाद कर व्यय पर्यवेक्षण कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये. जिससे व्यय निगरानी कार्य और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी रूप से संचालित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है