नशा मुक्त अभियान का मूल उद्देश्य बेहतर समाज का करना है निर्माण

नशा मुक्त अभियान का मूल उद्देश्य बेहतर समाज का करना है निर्माण

By RAJKISHORE SINGH | November 19, 2025 9:41 PM

मानसी. नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों शपथ ली. साथ ही कार्यालय आने वालों फरियादियों को शपथ दिलाते हुए स्वस्थ भारत के निर्माण का आह्वान किया. बीडीओ राजीव कुमार ने कर्मियों को शपथ दिलाया. बीडीओ ने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य एक बेहतर समाज का निर्माण करना है. बीडीओ ने कर्मचारी व आमजन से अपील की है कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाएं. इसकी शुरुआत हर व्यक्ति व परिवार अपने घर से शुरू करें. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, अंचल अधिकारी आमिर हुसैन, बीपीएम जीविका दीनबंधु, प्रखंड समन्वयक देवेंद्र कुमार देव, राजस्व अधिकारी गंगा कुमारी, प्रखंड एवं अंचल नाजीर अमित कुमार, प्रधान सहायक सुभाष चंद्र, आईटी सहायक मृत्युजंय कुमार, विकास मित्र अभिषेक कुमार, पीएलवी रणजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है