क्रिकेट बॉल से भैंस को लगी चोट, दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी

By RAJKISHORE SINGH | November 16, 2025 10:37 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के डूमरी गांव में भैंस को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गये. इस संबंध में डुमरी गांव निवासी बेचन सहनी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले को गंभीरता से लेते पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. उक्त मामले में अनुसंधानकर्ता एएसआई सुनील कुमार घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ किया. वही घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि क्रिकेट के गेंद से भैंस को चोट लगने को लेकर मारपीट हुई थी. ग्रामीणों ने सुबोध यादव के परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. वही घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है