चौथम में बीडीओ व थानाध्यक्ष ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण
चौथम प्रखंड में अधिकारियों द्वारा छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से की जा रही है
चौथम. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में चहल पहल रही. इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा छठ घाटों का जायजा लिया गया. चौथम प्रखंड में अधिकारियों द्वारा छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इस बीच रविवार को चौथम प्रखंड अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का चौथम बीडीओ रंजीत कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने प्रतिबंधित छठ घाट एवं संवेदनशील छठ घाटों का निरीक्षण किए. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि चौथम प्रखंड में सात घाटों को प्रतिबंधित घाट के श्रेणी में रखा गया है. जबकि आठ घाटों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर मैजिस्ट्रेट और गोताखोरों की तैनाती की जा रही है. उन्होंने प्रतिबंधित छठ घाटों पर छठ पर्व नहीं मनाने की अपील किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
