कुत्ते को बचाने के चक्कर में ऑटो पलटा, चार यात्री जख्मी
थाना क्षेत्र के महेशलेट मोड़ के समीप सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
परबत्ता. थाना क्षेत्र के महेशलेट मोड़ के समीप सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, मड़ैया बाजार से परबत्ता की ओर सवारी लेकर आ रही एक सीएनजी ऑटो अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि महेशलेट मोड़ के पास अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया. जिसे बचाने के दौरान चालक ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया और वाहन गहरी खाई में जा पलटा. हादसे में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनकी पहचान सीताराम सिंह ( मुंगेर निवासी), छोटी कुमारी और नीलम देवी ( बैसा निवासी), ममता कुमारी ( गोछारी ) के रूप में की गयी है. इनमें से सीताराम सिंह को सिर और सीने में गंभीर चोट आने के कारण खगड़िया सदर अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को परबत्ता अस्पताल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
